जूलियस सीजर का दुखद अंत - द्वारा विलियम सेक्सपियेर पार्ट -1

 दोस्तों मैं घनश्याम राठौर mythhistoryinfo.blogspot.com में आपका स्वागत करता हूँ! 

विलियम सेक्सपियर
    दोस्तों आज हम एक ऐसे लेखक की बात करेंगे जिसने अपनी कलम के दम पर दुनिया को अपना लोहा मनवा लिया! आज विश्व का कोई भी विश्व विद्यालय ऐसा नहीं है जिसमें उसे न पढ़ाया जाता हो! जी हाँ हम बात कर रहे है, विलियम सेक्सपियर की जिनका साहित्य पूरे विश्व के स्कूल और कालेज में पढ़ाया जाता है! सेक्सपियर ने अनेक विधाओं जैंसे ड्रामा, कामेडी, तथा कविता  आदि में लिखा ! कहते हैं , सेक्सपियेर पैसा कमाने के लिखते थे! उन्होंने बहुत पैसा कमाया सेक्सपियर की सबसे प्रसिद्ध  विधा ड्रामा थी ! इन्होने अपने जीवन  काल में लगभग ३६ ड्रामा लिखे और उनका मंचन भी उनकी ड्रामा कपंनी द्वारा किया गया! जिससे सेक्सपियर ने  बहुत पैसा कमाया! सेक्सपियर ने अपने बारे  में बहुत कम लिखा है! अभी हम सेक्सपियर के जीवन के बारे में  नहीं बल्कि उनके ड्रामों  के बारे में बात करते हैं! सेक्सपियर ने जितने दु:खद ड्रामें  लिखे उनमें से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध एक ऐतिहासिक ड्रामा ''जूलियस सीजर"  है ! जूलियस सीजर ड्रामें  का सेक्सपियर ने  १५९९ में ग्लोब थियेटर में  मंचन किया जो इनका खुद का थियेटर था! १६२३ में इसका प्रकाशन किया गया! यह सेक्सपियर का सबसे प्रसिद्ध ड्रामों  में से एक ड्रामा है जो रोमन इतिहास पर आधारित एक राजनैतिक ड्रामा है1 

    जूलियस सीजर ड्रामा सेक्सपियर ने जहाँ से शुरू किया वहां तक पहुचने से पहले हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि सीजर कौन था ?  उसकी इतनी दुखद हत्या क्यों की गई? आम आदमी उसके बारे में क्या सोचता था? यह सब समझने के पहले हमें रोमन इतिहास को समझना होगा!  

    रोम की स्थापना लगभग ७५३ ई०पू० रोमेलस और रीमस नामक व्यक्तिओं द्वारा की गई! रोमेलस ने रीमस की हत्या कर दी तथा अपना राज्य स्थापित कर शासन करने लगा! इस तरह रोम पर राजशाही स्थापित हो गई,  धीरे रोम विस्तृत  होने लगा रोम के राजाओं ने अपने आसपास के राज्यों पर  आक्रमण कर उन्हें जीतना शुरू कर दिया! रोम के शासक जिस राज्य को जीतते थे उसमें  लूटपाट नहीं करते थे, अपितु जीते हुए राज्य के लोगों को अपने साथ ले ले जाते थे! जो सैनिक बनने योग्य होते थे, उन्हें सेना में भर्ती कर लिया जाता था!  शेष लोगों को निमार्ण आदि कार्य में लगादिया जाता था ! इस तरह बहुत जल्दी ही रोम की सैनिक छमता बहुत अधिक हो गई! 

    रोमन साम्राज्य बहुत शक्तिशाली हो गया! सैनिक शक्ति के साथ निर्माण कार्य में लगे लोगों ने रोम को एक सुन्दर नगर बना दिया! धीरे-धीरे जीते राज्यों से लाये गये लोगों की संख्या रोम  बासियों से भी अधिक हो गई, रोम के लोग उन्हें गुलाम बनाकर रखते थे! अब इन गुलामों की संख्या इतनी गई थी कि रोम दो वर्गों में विभाजित हो गया! एक अभिजात्य वर्ग तथा दूसरा निम्न वर्ग ! धीरे-धीरे लोग राजशाही से त्रस्त हो गये!  तलगभग ५०९ ई०पू० रोम में गणतंत्र  में स्थापना की गई जिसमें  एक सीनेट तथा कई अन्य पदों निर्माण किया गया! जिनमें  सबसे प्रमुख पद कोसुल था! जिस पर दो व्यक्तियों को एक वर्ष के लिए चुना जाता था! एक व्यक्ति केवल एक ही बार कोंसुल रह सकता था! जनरल,  और कई जज बनाये गये! 

     रोमन्स  ने कई युद्ध लड़े जीते तथा अपने साम्राज्य का विस्तार करते रहे! रोम का कार्थेस से युद्ध हुआ कार्थेस पूर्वी अफीका का हिस्सा था! रोम ने कार्थेस को तीन बार हराया वहां के लोगों को बड़ी संख्या में गुलाम बनाया इस तरह रोमन साम्राज्य विश्व के बहुत बड़े भूभाग पर फ़ैल गया और प्राचीन इतिहास का सबसे बड़ा साम्राज्य बन गया! 

    साम्राज्य विस्तार के साथ ही रोम का सीनेट भ्रष्ट होने लगा अधिकतर सीनेटर भ्रष्टाचार में डूब गये! अभिजात्त्य वर्ग  निम्न वर्ग पर अत्याचार करने लगा ! सेनेटर अपना हित देख रहे थे! रोमन्स से  किसी को सरोकार नहीं था! अब लोग शासन से त्रस्त हो चुके थे! धीरे-धीरे लोगों का गुस्सा बड़ने लगा और उसने एक आन्दोलन का रूप ले लिया लोग सत्ता पलटने के लिए तैयार हो गये! 

    सत्ता पलटने में स्पार्टा ने मुख्य भुकिका निभाई ३०० गुलामों का संगठन तैयार किया गया! यह तीन सौ लोग अपने आप में एक आर्मी थे हर योद्धा एक सेना के बराबर था! स्पार्टा ने रोम पर आक्रमण कर दिया! भयानक मार-काट के बाद स्पार्टा ने रोम पर अपना अधिकार कर लिया! परन्तु कुछ समय  के बाद रोम की सेना में जनरल के रूप में पोम्पी और क्रेसस का पदार्पण हुआ! इन दोनों ने  स्पार्टा को न  सिर्फ हराया अपितु बहुत ही क्रूर तरीके से क्रास पर चड़ाकर मौत के घाट उतार दिया! इसी समय लगभग 12 जुलाई 100 ई०पू० में गॉयस  सीजर और आरेलिया के घर एक पुत्र का  जन्म   हुआ जिसका नाम रखा गया 'जुलियस सीजर' गॉयस  अभिजात्य वर्ग से आते थे , तथा रोमन राज्य में उनका सीधा दखल था!  

    जन्म के बाद सीजर थोड़ा बड़ा हुआ तो उसको  शिक्षा और काफी कठिन प्रिशिक्षण के लिए बाहर भेज दिया कठिन अभ्यास के बाद सीजर एक बहादुर और शक्तिशाली योद्दा बन  गया ! परन्तु 16 वर्ष की आयु में ही उसके पिता का देहांत हो गया ! इस तरह सीजर पर अपनी माँ और बहन की जिम्मेदारी आ गई!  तभी लगभग ८४  ई 0 पू० में सीजर की शादी कार्नेलिया से हो जाती है! जिससे जुलियस सीजर को एक पुत्री जूलिया का जन्म होता है!  परन्तु  उसी  समय कोर्नियस सूला  सिविलवार में जीत जाता है! क्योंकि सीजर का परिवार सीविल वॉर का हिस्सा था! इसका परिणाम सीजर को भी भुगतना पड़ता है! सीजर को कैद में डाल दिया जाता है! परन्तु सीजर एक शक्ति शाली परिवार से था इसलिए उसके काफी शुभचिंतक थे! किसी तरह उसे  कैद से निकालकर रोम से बाहर भेज देते है ! परन्तु रास्ते लुटेरे  सीजर को बंदी बना लेते है! किसी तरह लुटेरों को फिरोती देकर सीजर को आजाद करा लिया जाता है! लेकिन सीजर उन लुटेरों को मरवा देता है! 

जूलियस सीजर 
    कहते है जब सीजर स्पेन में था वहाँ  उसने अलेक्जेंडर का पुतला देखा और सोचने लगा जब यह 25 साल की उम्र में विश्व विजय कर सकता है तो मैं यहाँ कर रहा हूँ! और रोम की ओर वापिस लौटता है! उस समय कर्नियस सूला की  मृत्यु हो चुकी थी तथा रोम में पोम्पी एवम् क्रेसिस के पास रोम की सारी शक्ति थी! सीजर सबसे पहले इन दोनों को विश्वास में लेकर राजनीती में कदम रखता है! और तीनों एक मिलकर रोम की सत्ता अपने हाथ में ले लेते हैं! सीजर को गॉय प्रदेश  का गवर्नर दिया जाता है! सीजर अपनी शक्ति बडाना शुरू कर देता है! सबसे पहले वह अपनी सेना का निर्माण करता है जो उसके लिए वफादार होती थी ! इसके बदले वह सैनिकों को अनेक सुविधाएँ प्रदान करता था ! वह बहादुर जनरल था!  उसने स्पेन,फांस,  जर्मनी सहित यूरोप के बहुत बड़े भाग पर युद्ध आरम्भ कर दिया तथा गॉय के बहुत बड़े क्षेत्र को जीतकर  कर अपने कब्जे में ले लिया!  यह युद्ध काफी लबे समय तक चला जिसमें  जर्मनी पहले तो रोम पर भारी पड़ा  परन्तु बाद में वह सीजर के सामने नहीं टिक सका! इसी दौरान सीजर की दोनों पत्नी कोर्निया, पोम्पिया तथा पुत्री जूलिया का निधन हो चुका था! जिसका उसे गहरा सदमा लगा! सीजर ५८ ई०पू० से ५२ ई०पू० तक युद्ध में व्यस्त रहा!  जिसमें उसे काफी मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा ! इसी दौरान 57 ई०पू० में कलिफ़ोर्निया  से शादी कर ली! क्रसिस की  एक युद्ध के दौरान मृत्यु हो गयी, क्रेसिस की मृत्यु के बाद रोम की पूरी शक्ति अब पोम्पी के पास थी जबकि सीजर अब रोम वापिस आना चाहता था लेकिन पोम्पी नहीं चाहता था कि सीजर वापिस आये! 

    जब सीजर रोम वापिस आता है तो उसे पोम्पी के विरोध का सामना करना पड़ता है जिससे रोम में फिर ग्रहयुद्ध छिड जाता है क्योंकि सीजर ने अपनी एक मजबूत सेना तैयार कर ली थी! जिसका सामना पोम्पी की सेना नही कर पायी और उसे बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा! हारने के बाद पोम्पी रोम से भाग गया! उसने इजिप्ट में जाकर वहां राजा टालेमी-13 के यहाँ शरण ले ली!  

  पोम्पी की हार के बाद रोम पर सीजर का पूरी तरह अधिकार हो गया अब उसका कोई विरोध करने बाला नहीं था! इस तरह सीजर ने रोम पर अधिकार करने के बाद सारी शक्ति अपने हाथ में ले ली! रोम का सीनेट भ्रष्ट हो चूका था! अधिकांश सीनेटर सिर्फ अपना हित देखते थे! आम रोमन्स से उन्हें कोई मतलब नहीं था रोमन्स भी सीनेट पर लगाम चाहते थे!  सीजर ने सीनेट के अधिकार कम करके   खुद को सत्ता का केंद्र बना लिया, रोमन्स सीजर के पक्ष में थे! लेकिन कुछ सीनेटर इसके खिलाफ थे परन्तु वे  सीजर का मुकाबला नहीं कर सकते थे! सीजर ने अपनी शक्ति का प्रयोग कर कई बदलाब किए और वह पूरी तरह तानाशाह बनकर उभरा तथा रोम पर शासन करने लगा! लेकिन उसका शत्रु पोम्पी अभी जीवित था यह सीजर के लिए ठीक नहीं था! 

    सीजर पोम्पी को किसी भी हाल में जीवित नहीं छोड़ना चाहता था! अंतत: सीजर इजिप्ट की ओर अपनी सेना लेकर कूच कर गया! सीजर ने इजिप्ट को घेर लिया लेकिन राजा टालेमी- 13 ने सीजर को अपने महल में आमंत्रित किया जब सीजर राजा से मिलने गया तब  राजा द्वारा पोम्पी का सिर सीजर को भेंट किया गया!  जिससे सीजर काफी दुखी एवम क्रोधित हुआ! सीजर को राजा से इस व्यवहार अपेक्षा नहीं थी! वह पोम्पी को इस तरह नहीं मरना चाहता था अपितु वह उसे युद्ध में पराजित कर दंड देना चाहता था! 

    सीजर अपने विश्रामगृह में विश्राम कर रहा था! तभी उसने एक साये को अपने कक्ष में आते देखा जब वह साया उसके निकट आया तो उसने देखा कोई व्यक्ति अपने आप को पूरी तरह एक लिबास में ढके हुए है! जब उस व्यक्ति ने अपना आवरण हटाया तो सीजर के होश उड़ गये, जैसे एकदम बिजली कोंधी हो सीजर मंत्रमुग्ध हो एकटक उसे देखता रह गया! उसे कुछ समझ नहीं आ  रहा था कि वह क्या करे! बड़ी मुशिकल से उसके मुख से निकला -"कौन ......हैं आप?" तब जैसे कोयल की कुक सी  सुनाई दी -"मेरा नाम क्लियोपेट्रा है!" उस साये ने खनकती हुई आबाज में कहा - "मैं राजा टालेमी की छोटी बहन

क्लियोपेट्रा और जुलियस सीजर 
हूँ!" सीजर ने अपने आप को सभालने की कोशिश की! , आज से पहले उसने इतनी सुन्दर युवती पहले कभी नहीं दखी थी! सीजर उसे देखते ही उसकी सुन्दरता के जाल में उलझने लगा उसने अपने भावों को  छुपाते हुए पूछा -"आप मुझसे क्या चाहती हैं?"  क्लियोपेट्रा के चहरे पर एक गहरी मुस्कान थिरक गई, वह मुस्कराते हुए बोली -" हे महान सीजर रोम एक महान साम्राज्य है जबकि इजिप्ट एक छोटा सा राज्य, यदि रोम सूरज है तो इजिप्ट एक छोटा सा जुगनू!' सीजर  क्लियोपेट्रा की कोयल जैसी आबाज मंत्रमुग्ध होकर सुन रहा था! वह बस बोले जा रही थी -" हे महान सीजर आप एक महान विजेता हैं!   आपने-अपने दम पर रोम को इतना शक्तिशाली और महान बना दिया!" सीजर को अपनी वाबवाही में कोई रूचि नहीं थी, वह तओ सिर्फ उस आवाज  को  दीवाना होकर सुन रहा था!  क्लियोपेट्रा बोल रही थी - " हे महान सीजर आप वीनस के पुत्र हैं, मैं आईरिस की पुत्री हूँ, मैं अपने आपको को, रोम लिए सौपना चाहती हूँ!"  क्लियोपेट्रा बोलते-बोलते सीजर के पास पहुंच गई और उसकी आँखों झांककर कर मदहोशी से कहने लगी- हे महान सीजर मैं खुद को समर्पित करने आई हूँ, मुझे विश्वास है आप मुझे निराश नहीं करेंगे मैंने पहली ही नजर में आपको अपना दिल दे दिया था !अब मैं  आपके बिना नहीं रह सकती!" वह सीजर के इतने पास आ गयी थी कि सीजर उसके जिस्म की गर्मी से  दहकने लगा और दोनों एक दूसरे सरे के आगोश में समाते चले गये!

    मार्क अंटोनी एवं ब्रूटस सीजर के जीवन में अलग महत्व रखते थे! वह दोनों को ही अपने पुत्र की तरह प्यार करता था! मार्क अंटोनी सीजर का सबसे विश्श्नीय व्यक्ति था! उसने कई युद्ध सीजर के साथ लड़े दूसरा व्यक्ति ब्रूटस था जिस पर सीजर सबसे ज्यादा विश्वास करता था! ब्रूटस रोमन्स एवं रोम को प्यार करता था उसकी जिदगी में सीजर की दोस्ती का बहुत महत्व था! लेकिन रोम एवं रोमन्स उसे सबसे पहले थे! ब्रूटस ऐसे परिवार का सदस्य था जिसके पूर्वजो ने रोम में लोकतंत्र स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी! ब्रूटस नही चाहता कि रोम का लोकतंत्र खतरे में पड़े और रोमन्स को किसी की गुलामी करनी पड़े, चाहे वह उसका मित्र सीजर ही क्यों न हो! 

    सीजर के इस तरह निर्कुश शासन से उसके कई विरोधी उसके खिलाफ साजिश करने लगे! उनमें  मुख्य रूप से केसियस था जो सीजर का सबसे बड़ा विरोधी था वह किसी भी कीमत पर सीजर को  मारना चाहता था! उसके लिए उसने उन लोगों का एक समूह तैयार किया जो सीजर खिलाफ थे , उनमें  एक 'कास्का' भी था! केसियस जानता था, ब्रूटस के बिना उसकी सीजर को मारने की योजना सफल नहीं हो सकती! इसलिए वह कुछ झूठे पत्र ब्रुट्स के पास भेजता है जिनमे रोमन्स ब्रूटस से निवेदन करते है कि वह उन्हें सीजर के शासन से मुक्ति दिलाए उन्हें सीजर की गुलामी से मुक्त करे! 

    सेक्सपियर का ड्रामा अब शुरू होता है जब सीजर पोम्पी के पुत्रों को  जीतने  के बाद रोम वापिस आता है! सीजर के लौटने पर एक बहुत बड़े जश्न का आयोजन होता इसी जश्न में मार्क अंटोनी सीजर को ताज पहनने की कोशिश करता है!  लेकिन सीजर ताज पहनने से मना कर देता है और कहता है-"मुझे ताज नहीं चाहिए मैं  तो बस सीजर ही बनकर रहना चाहता हूँ, मुझे बस रोमन्स का प्यार चाहिए!" इतना सुनने के बाद चारों ओर से 'सीजर-सीजर' की आबाज आने लगती है! तभी केसियस ब्रूटस को एक और खींचकर ले जाता है! तथा कहता है-"देखा ब्रूटस रोमन्स सीजर के लिए कितने दीवाने हो रहे है जबकि वह आपके आगे कुछ भी नहीं है! फिर भी सारे अधिकार उसके पास हैं वह दिन दूर नहीं जब वह पूरी तरह तानाशाह बन जायेगा और सारे रोमन्स उसके गुलाम होंगे! वह कमजोर है बीमार है आपकी तरह बुद्धिमान भी नहीं है फिर भी  शासन की कमान उसके हाथ में है!" तभी कास्का आता है और कहता है- "देखा केसियस किस तरह अंटोनी ने सीजर के सिर पर ताज रखा! आज तो उसने मना कर दिया लेकिन एक दिन वह ताज पहनकर रोम और रोमन्स दोनों को अपना गुलाम बना लेगा!"

'15 मार्च आपके लिए ठीक नहीं' -ज्योतिषी की भविष्य वाणी 

    जश्न के दौरान चारों ओर से सीजर-सीजर की आबाज आ रही थी! तभी सीजर का ध्यान एक आवाज़ ने अपनी ओर खींच लिया! वह एक ज्योतिषी था जो जोर-जोर से चीख रहा था-"सीजर -सीजर हाफ मार्च को ध्यान रखना वह आपके लिए ठीक नहीं है, आपकी जान को खतरा है!" सीजर उसकी अवाज को अनदेखा करके फिर जश्न में डूब  जाता है! थोड़ी देर बाद उसे चक्कर आते हैं और वह जमीन पर गिर जाता है उसका शरीर झटके खाने लगता है  वह वेहोश हो जाता है!

   सेक्सपियर के ड्रामा के पहले सीन के अनुसार एक भयानक रात है ! आसमान में बिजली चमक रही है तूफान के साथ हवा चल रही है अजीब डरावनी रात है! तभी नाईट ड्रेस में सीजर प्रवेश करता है! और कहता है-"आज स्वर्ग और पृथ्वी   कही भी शांति नहीं है! केलिफोर्निया दो बार चीखकर कह चुकी है 'सीजर' को बचाओ- सीजर को बचाओ !" तभी उसका नौकर अन्दर आता है जिससे सीजर कहता है-तुम चर्च जाओ और प्रिस्ट' से पूछकर आओ आज का दिन हमारे लिए कैसा  है! नौकर चला जाता है तभी सीजर की पत्नी "केलिफोनिया अंदर आती है' और सीजर से कहती है-"सीजर आज क्या आप बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं? मैं आज आपको बाहर नहीं जाने दूंगी, मुझे आज बहुत डर लग रहा है!" तभी सीजर कहता है-"क्या बात करती हो क्या तुम्हारे डर की बजह से सीजर बाहर नहीं जायगा?" "नहीं मेरा यह मतलब नहीं है! मैं जानती हूँ आप नहीं डरते! कलिफ़ोर्निया ने समझाते हुए कहा-"मुझे डर इसलिए लग रहा है! आज मैंने बहुत बुरा सपना देखा है !" कलिफोर्निया उस बुरे सपने  के बारे में बताते हुए सीजर से बोली -'" मैंने आज जो सपना देखा वह बहुत ही भयानक था, एक शेरनी  ने रोड पर अपने बच्चों को जन्म दिया है, असमान में घोड़ों के हिनहिनाने की आवाजें आ रही हैं हजारों योद्धा युद्ध लड़ रहे है!  जिसके कारण रोम की राजधानी खून से लाल हो गई है !" सीजर कहता है-"क्या मैं एक सपने के डर से सीनेट न  जाऊ? वह सीजर जिसने अनेकों युद्ध बिना डरे लड़े क्या वह एक सपने के डर से वाहर नहीं जाएगा?" केलिफोर्निया कहने लगी - नहीं मैं यह नहीं  कह रही कि आप डर कर वाहर न जाएं अपितु मैं डर रही हूँ, मेरी खातिर वाहर न जाए! सीजर केलिफोर्निया की बात किसी भी हाल में मानने को  तैयार नहीं होता,  वह  उसे समझाने का प्रयास करता है -"देखो जो होना है वह होकर रहता यदि मेरे साथ कुछ गलत होना होगा तो होकर रहेगा उसे टाला नहीं जा सकता यह नियम सब पर लागु होता है!" तभी केलिफोर्निया कहती है-"सीजर एक भिखारी, आम आदमी की मौत का संकेत आकाशवाणी द्वारा नहीं होता सीजर आप आम इन्सान नहीं है इसलिए  मुझे यह संकेत मिल रहे है!" सीजर कहता है -डर और मैं दो शेर हैं! क्यूंकि मैं डर से पहले आया हूँ इसलिए मैं डर से भी नहीं डरता अपितु वह मुझसे डरता हैं!" केलिफोर्निया सीजर के आगे घुटने के बल बैठ जाती है कहती है-"सीजर आप किसी से मत कहना की  आप डर रहे हैं आप कहना मेरी पत्नी के डर रही थी इसलिए आप सीनेट नहीं आये! मैं मार्क अंटोनी से कह  दूंगी वह  सीनेट में जाकर कह देगा आजआप  बीमार हैं!" क्या सीजर  डर के कारण झूठ बोलेगा? वह बीमार है?" तभी सीजर का नौकर चर्च से वापिस आता है! सीजर नौकर से पूछता है-" प्रीस्ट ने क्या कहा मेरे आज के भविष्य के बारे में?" नौकर कहता है-"मालिक प्रीस्ट ने कहा है आज आपके जीवन को खतरा है आज आप वाहर न जाएं! ....................................... Friends I am Ghanshyam Rathore welcome to mythhistoryinfo.blogspot.com!

    Friends, today we will talk about a writer who made the world proud based on his pen. Today there is no university in the world in which it is not taught! Yes, we are talking about William Sexpier whose literature is taught in schools and colleges all over the world! Shakespeare wrote in many genres such as drama, comedy, and poetry. It is said that Shakespeare used to write to earn money. He earned a lot of money. Shakespeare's most famous genre was drama. they spent their life Wrote about 36 plays and they were also staged by his drama company! Which made Sexpeare a lot of money! Shakespeare has written very little about himself! Right now we don't talk about Sexpier's life but his dramas! Among all the sad dramas that Sexpier wrote is the historical drama "Julius Caesar" famous all over the world! The Julius Caesar drama was staged by Shakespeare in 1599 at the Globe Theater which was his own theatre! It's in 1623It is one of the most famous dramas of Sexpier which is a political drama based on Roman history.

    Before reaching where the Julius Caesar drama Shakespeare started, we will try to understand who Caesar was? Why was he murdered so tragically? What did the common man think of him? Before understanding all this we have to understand Roman history!

    Rome was founded around 753 BC by people named Romelus and Remus. Romelus killed Remus and established his kingdom and started ruling. In this way the monarchy was established in Rome, gradually Rome started expanding, the kings of Rome attacked and conquered the states around them. The rulers of Rome did not loot the kingdom they conquered, but took the people of the conquered kingdom with them! Those who were eligible to become soldiers were recruited into the army! The remaining people were used in construction work etc. In this way very soon the military potential of Rome became very high!

    The Roman Empire became very powerful! People engaged in construction work with military power made Rome a beautiful city! Gradually, the number of people brought from the conquered kingdoms exceeded the Roman settlers, the Romans kept them as slaves! Now the number of these slaves was so much that Rome was divided into two classes! One elite class and the other lower class. Slowly people got fed up with the monarchy! By about 509 BC in Rome, a republic was established in which a senate and several other offices were established. Constructed! The most important post of which was cool. On which two persons were elected for one year. A person could be consul only once! General and many judges were made!

    The Romans fought many wars and continued to expand their empire! Rome fought with Carthes Carthes was part of East Africa! Rome defeated Carthes thrice and enslaved the people there in large numbers, thus the Roman Empire spread over a large area of ​​​​the world and became the largest empire in ancient history!

    With the expansion of the empire, the Senate of Rome began to become corrupt, most of the senators were drowned in corruption! The elite class started oppressing the lower classes. Senators were looking after their own interests! The Romans had nothing to do with it! Now the people were fed up with the government! Gradually the anger of the people started increasing and it took the form of a movement, people were ready to reverse the power.

    Sparta played the main role in overthrowing the power, an organization of 300 slaves was formed! These three hundred men were an army in themselves, each warrior was equal to an army! Sparta invades Rome! After a horrific massacre, Sparta took control of Rome! But after some time Pompey and Crassus were introduced as generals in the army of Rome. Not only did this two defeat Sparta, but they put them to death by cruising on the cross in a very cruel way! Around the same time on 12 July, 100 BCA son was born to Gaius Caesar and Aurelia, who was named 'Julius Caesar'.

    After birth, Caesar grew up a little, then he was sent out for education and very hard training, after a hard practice, Caesar became a brave and powerful warrior! But his father died at the age of 16. Thus the responsibility of his mother and sister fell on Caesar! That's when, in about 84 BC, Caesar marries Cornelia! From which a daughter Julia is born to Julius Caesar! But at the same time, Cornelius Sula wins in the Civil War! Because Caesar's family was part of the Civil War! Caesar has to suffer as a result! Caesar is imprisoned! But Caesar was from a powerful family so he had many well-wishers! Somehow he gets him out of captivity and sends him out of Rome. But the way robbers take Caesar captive! Somehow Caesar is freed by paying a ransom to the robbers! But Caesar gets those robbers killed!

    It is said that when Caesar was in Spain, he saw the effigy of Alexander and thought when he could conquer the world at the age of 25, then I am doing it here! And back to Rome! At that time Cornelius Sula had died and Pompey and Crisis had all the power of Rome in Rome! Caesar first steps into politics by taking these two into confidence! And all three together take the power of Rome in their hands! Caesar is given the governor of the state of Guy! Caesar begins to increase his power! First of all, he builds his army which was loyal to him. In return, he used to provide many facilities to the soldiers. He was a brave general! He started a war on a large part of Europe including Spain, France, Germany, and conquered a large area of ​​​​Gay and captured it. This war lasted for a long time, in which Germany at first overshadowed Rome, but later it could not stand in front of Caesar! During this time both of Caesar's wives Cornea, Pompeia, and daughter Julia had died. Which shocked him deeply! Caesar was engaged in war from 58 BC to 52 BC! In which he had to face a lot of mental pain. During this time in 57 BC married California! Crisis died during a battle, after the death of Crisis, Pompey now had all the power of Rome while Caesar now wanted to come back to Rome but Pompey did not want Caesar to come back!

    When Caesar returns to Rome, he has to face opposition from Pompey, which sparks another planetary war in Rome as Caesar has built up a strong army! Which Pompey's army could not face and he had to face a very bad defeat! Pompey fled Rome after he was defeated! He went to Egypt and took refuge there with King Ptolemy-13.

    After the defeat of Pompey, Caesar had complete control over Rome, now there was no one to oppose him! In this way, Caesar took all the power in his hands after taking over Rome! Rome's Senate was corrupt! Most senators only looked after their own interests! He did not mean anything to the common Romans, the Romans also wanted to rein in the Senate! Caesar reduced the authority of the Senate and made himself the center of power, the Romans were on Caesar's side! But some senators were against it but they could not compete with Caesar! Caesar used his power to make many changes and he emerged as a complete dictator and started ruling Rome! But his enemy Pompey was still alive it was not good for Caesar!

    Caesar never wanted to leave Pompey alive! Finally, Caesar marched towards Egypt with his army! Caesar besieged Egypt but King Ptolemy-13 invited Caesar to his palace. When Caesar went to meet the king, Pompey's head was presented to Caesar by the king! Due to this Caesar was very sad and angry! Caesar did not expect this behavior from the king! He didn't want Pompey to die like this, but he wanted to punish him by defeating him in battle!

    Caesar was resting in his restroom! Then he saw a shadow coming into his room when the shadow came near him, he saw a person completely covering himself in a dress! When that person removed his cover, Caesar's senses were blown away, as if he was completely electrocuted, Caesar was mesmerized and kept staring at him! He had no idea what to do! With great difficulty, came out of his mouth - "Who are you…?" Then as the cuckoo's cook was heard - "My name is Cleopatra!" In the sound of that shadow said - "I am the younger sister of King Ptolemy. I am!”

    Caesar tried to restrain himself! , He had never seen such a beautiful girl before today! Caesar started getting entangled in the web of her beauty as soon as he saw her, he asked hiding his expressions – “What do you want from me? You want?" A deep smile fell on Cleopatra's face, she said with a smile - "O great Caesar Rome is a great empire while Egypt is a small kingdom, if Rome is the sun then Egypt is a little firefly!' Caesar was listening in awe of Cleopatra's cuckoo-like voice! she is just talking"O great Caesar, you are a great conqueror! You-in your own right, made Rome so mighty and great!" Caesar was not interested in his own rhetoric, he was just listening to that voice with a passion! Cleopatra was speaking - "O great Caesar, you are the son of Venus, I am the daughter of Iris, I wish to entrust myself to Rome!" Cleopatra went up to Caesar while speaking, and peeping into his eyes she said slyly - O great Caesar, I great Caesar, I have come to dedicate myself, I believe you will not let me down. I gave my heart to you at first sight! Now I can't live without you!" The heat of his body started burning and both of them went on engrossed in each other's arms!

    Mark had different importance in the life of Antony and Brutus Caesar! He loved both of them like his own son! Marc Antony was Caesar's most trusted person! He fought many wars with Caesar The second person Caesar trusted the most was Brutus! Brutus loved Romans and Rome was of great importance to Caesar's friendship in his life! But Rome and the Romans were his first! Brutus was a member of a family whose ancestors were instrumental in establishing democracy in Rome. Brutus does not want Rome's democracy to be in danger and that the Romans have to enslave anyone, even if it is his friend Caesar!

    Caesar's autocratic rule led many of his opponents to plot against him! Chief among them was Cassius who was Caesar's biggest adversary who wanted to kill Caesar at any cost! For that, he prepared a group of people who were against Caesar, one of them was 'Casca'! Cassius knew, without Brutus his plan to kill Caesar could not succeed! So he sends some false letters to Brutus, in which the Romans request Brutus to free them from Caesar's rule and free them from Caesar's slavery!!

    Shakespeare's drama begins when Caesar returns to Rome after conquering Pompey's sons! A huge celebration takes place when Caesar returns, in which Marc Antony tries to crown Caesar! But Caesar refuses to wear the crown and says - "I don't want the crown, I just want to be Caesar, I just want the love of the Romans!" After hearing this, the sound of 'Caesar-Caesar' came from all around. Looks like Cassius takes Brutus for another pull! And says - "Look how much Brutus Romans is going for Caesar when he is nothing ahead of you! Yet he has all the rights. The day is not far when he will become a complete dictator and all Romans will be his slaves! He is weak, ill, not even intelligent like you, yet the command of the government is in his hands! Just then Casca comes and says - "Look how Caesius put the crown on Caesar's head! Today he refuses but one day he will wear the crown and go to Rome."And the Romans will make both his slaves!"

    During the celebration, the sound of Caesar Caesar was coming from all around! Just then a voice caught Caesar's attention. It was an astrologer who was shouting loudly - "Caesar - take care of the Caesar half march it is not good for you, your life is in danger!" Caesar ignores his voice and goes into celebration again! After a while he gets dizzy and falls to the ground, his body starts shaking, he faints!

    According to the first scene of Sexpier's drama, It's a Terrible Night! Lightning is shining in the sky The wind is blowing with the storm It's a strange scary night! Just then Caesar enters the nightdress! And says - "Today there is no peace anywhere on earth and heaven! California has shouted twice and said 'Save Caesar' - Save Caesar!" Then his servant comes in, to whom Caesar says - you go to church and ask the Priest, how is the day for us today!

    The servant leaves when Caesar's wife "Califonia comes in" and says to Caesar - "Caesar, are you preparing to go out today? I won't let you out today, I'm very scared today!" Then Caesar says - "What are you talking about, will Caesar not go out because of your fear?" "No, I don't mean that! I know you're not afraid! California explained, "That's why I'm scared! I've had a very bad dream today!"California said to Caesar, telling about that nightmare - "The dream I had today was very terrible, a lioness has given birth to her children on the road, in the uneven the sounds of horses chirping are coming thousands of warriors Waging war! Because of which the capital of Rome has turned red with blood!" Caesar says- "Shall I not go to the Senate fearing a dream? The Caesar who fought many wars without fear, will he not be overcome by the fear of a dream?" California started saying - no I am not saying that you should not walk away in fear but I'm afraid, don't go out for my sake! Caesar is not ready to accept California's words, in any case, he tries to explain it - "Look, whatever has to happen, it will happen, if something wrong happens to me, it will happen, it cannot be avoided, this rule applies to everyone." It happens!" Then California says - "Caesar is a beggar, the death of a common man is not indicated by the radio, Caesar you are not a common man, so I am getting this signal!" Caesar says - Fear and I are two lions! Because I have come before fear, therefore I am not afraid of fear, but he is afraid of me!"California sits down on its knees in front of Caesar and says, "Caesar, don't tell anyone that you're afraid. You're sick today!" Will Caesar lie out of fear? Is he sick?" Just then Caesar's servant comes back from the church! Caesar asks the servant - "What did the Priest say about my future today?" The servant says - "Master Priest has said that your life is in danger today Don't go out! ...................................................